गौरीगंज, जनवरी 1 -- बच्चों को मिलेगा शुद्ध पेयजल व बेहतर सुरक्षा अमेठी। नए वर्ष में जनपद के पीएम श्री विद्यालयों में सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। जनपद के सभी 19 पीएम श्री स्कूलों में शुद्ध पेयजल के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जा रहा है। पीएम श्री स्कूलों को लेकर सरकार बेहद संजीदा है। लगातार यहां सुविधाओं में बढ़ोत्तरी की जा रही है। नये साल में प्रत्येक पीएम श्री विद्यालय में लगभग 50 हजार रुपये की लागत से वाटर आरओ सिस्टम लगाया जाएगा। इससे स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल उपलब्ध होगा। लंबे समय से कई विद्यालयों में शुद्ध पानी की मांग उठ रही थी, जिसे अब नए साल में पूरा किया जा रहा है। इसके साथ ही विद्यालय परिसरों की सुरक्षा व्यवस्था को भी सुदृढ़ किया जाएगा। छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पीएम...