लातेहार, फरवरी 20 -- बेतला,प्रतिनिधि। नए साल 2025 में पहली बार विदेशी पर्यटकों के आने से बेतला गुलजार हुआ है। यहां बता दें कि इसवर्ष पहली बार बीते बुधवार की शाम बेतला आए फ्रांसीसी पर्यटक दंपति बैख्त्यों द्युपों और डेनियल द्युपों ने गुरुवार को बेतला पार्क समेत ऐतिहासिक पलामू किला,कमलदहझील आदि पर्यटन स्थलों का भ्रमण किया। वहीं पार्क भ्रमण के हवाले से विदेशी दंपति ने पार्क में अधिक संख्या में हिरण,हाथी, बाईसन आदि देखे जाने की बात बताई। साथ ही ऐतिहासिक पलामू किले के भग्नावशेषों में छिपी प्राचीन अनोखी कलाकृतियों की जमकर तारीफ की। वहीं विदेशी दंपति ने भारत के पर्यटन स्थल और अनूठी सनातन संस्कृति के प्रति खुद का अगाध लगाव होने की बात बताई तथा दोनों ने मुस्कुराते हुए लोगों का अभिवादन किया। फ्रांसीसी दंपति बैख्त्यों और डेनियल ने कहा कि भारत में यूं...