धनबाद, दिसम्बर 28 -- धनबाद, संवाददाता धनबाद के कई गांवों में खेती के साथ-साथ पशुपालन हमेशा से कमाई का अच्छा साधन रहा है। इनमें बकरी पालन सबसे आसान काम माना जाता है। इसमें ज्यादा पैसे नहीं लगता हैं और जल्दी फायदा मिलता है। जिले के पशुपालकों को नए साल में बकरी पालन योजना के तहत लाभ मिलेगा जबकि सामान्य वर्ग को 40 प्रतिशत और एसटी/एससी वर्ग को 60 प्रतिशत तक सब्सिडी मिलेगी। जो पशुपालक इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं, वे अपने नजदीकी पशुपालन विभाग या पशु अस्पताल में जाकर जानकारी ले सकते हैं। आवेदन करने के बाद बैंक से लोन मिलेगा। सब्सिडी की राशि सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में आएगी। बकरी पालन ऐसा काम है, जिसे कम पैसों में शुरू किया जा सकता है। यह योजना गांव की तरक्की का आसान रास्ता बन सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...