पलामू, दिसम्बर 28 -- नए साल में पलामू में बिजली के तार और पोल में सुधार से आपूर्ति बेहतर होने की उम्मीद मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू में बिजली आपूर्ति की स्थिति में 2026 में बड़ी सुधार होने की उम्मीद बढ़ी है। इससे गर्मी के दिनों में होने वाली परेशानी काफी सुधार होने की संभावना जगही है। झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के मेदिनीनगर अंचल अंतर्गत मेदिनीनगर, छतरपुर और लातेहार डिविजन में नए साल मे बिजली उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति के सपने पूरे हो सकते हैं। बिजली के नए पोल, तार और केबल का काम मध्य साल में पूरा हो जाने की उम्मीद है। इससे पलामू में कारोबार और उद्योग को भी गति मिलने की संभावना है। पलामू जिले सुरक्षा के साथ-साथ इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार होने से औद्योगिक विकास को गति मिलने की उम्मीद है। भारत सरकार के पुनर्निमित वितरण क्षेत्र य...