अयोध्या, जनवरी 1 -- महापौर ने नये साल पर आयोजित कार्यक्रम में निगम की साख बढ़ाने के लिए पार्षदों का जताया आभार अयोध्या, संवाददाता। नये साल 2026 में नगर निगम कार्यालय का अपने नये भवन में शिफ्ट हो जाएगा। यह बात नगर निगम के तिलक हाल में नये वर्ष पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान महापौर ने कहीं। उन्होंनेबीते वर्ष की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए पार्षदों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों का योजनावद्ध ढंग से कड़ी मेहनत कर नगर निगम की साख बढ़ाने के लिए आभार जताया। महापौर मं. गिरीशपति त्रिपाठी ने कहा है कि जब लोग सो रहे होते हैं तो नगर निगम जागकर सफाई कर रहा होता है। देश भर के लोग जब यहां आते हैं तो वह भी सफाई की तारीफ करते हैं। उन्होंने पेयजल व्यवस्था को लेकर संवेदनशीलता बरतने पर पार्षदों की तारीफ की। उन्होंने कहा कि स्थानीय सरकार आपके द्वार अभियान के तहत ...