नई दिल्ली, दिसम्बर 31 -- दिल्ली के कुछ इलाकों में रहने वाले लोगों को आने वाले दिनों में पानी की कमी से जूझना पड़ सकता है। इस बात की जानकारी दिल्ली जल बोर्ड ने एक प्रेस नोट जारी करते हुए दी। DJB ने बताया कि नांगलोई वाटर ट्रीटमेंट प्लांट (WTP) के क्लेरिफायर में मेंटेनेंस कार्य के कारण वहां से कम मात्रा में पानी मिलेगा। जिसके चलते शहर के जिन इलाकों में इस WTP से पानी की आपूर्ति की जाती है, वहां पर 3 जनवरी 2026 से 12 जनवरी 2026 तक 10 दिन के लिए वाटर सप्लाई कम प्रेशर या कम समय के लिए होगी। ऐसे में जल बोर्ड ने लोगों को सोच समझकर पानी का इस्तेमाल करने व पानी की बर्बादी नहीं करने की सलाह दी है। इस वजह से नागरिकों को होने वाली असुविधा के लिए जल बोर्ड ने गहरा खेद जताया है। डीजेबी ने बताया कि इस दौरान निम्न इलाकों व कॉलोनियों में पानी की सप्लाई कम प...