मधुबनी, नवम्बर 20 -- मधुबनी। सदर अस्पताल परिसर में नये हाईटेक सुविधाओं से लैस एएनएम स्कूल व छात्रावास का तेजी से निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। इसका निर्माण करीब तीन महीने में पूरा कर लेने का लक्ष्य रखा गया है। करीब 14.68 करोड़ की लागत से एएनएम स्कूल व छात्रावास का निर्माण हो रहा है। बीएमएसआईसीएल निर्माण कार्य में जुटी है। कंपनी के अधिकारी ने बताया कि काफी तेजी से निर्माण कार्य चल रहा है। भवन निर्माण कार्य पूर्ण होते ही उसे हैंडओवर कर दिया जाएगा। बतादें कि बीते करीब एक दशक से जर्जर हो चुके भवन में कक्षाएं संचालित हो रही थीं। ऐसे में इसकी स्वीकृति के बाद एएनएम स्कूल की छात्राओं को रामपट्टी पैरामेडिकल इंस्टट्यिूट में शिफ़्ट कर दिया गया है। वहीं पर करीब 150 छात्राएं दोनों सत्र की पढ़ रही हैं। फिलहाल ट्रेनिंग के लिए प्रतिदिन छात्रों को सदर अस्प...