मुंगेर, नवम्बर 2 -- जमालपुर, निज प्रतिनिधि। पूर्व रेलवे मालदा मंडल के एडीआरएम एसके प्रसाद शनिवार को अपनी मालदा टीम के साथ जमालपुर स्टेशन विशेष सैलून से पहुंचे, तथा स्टेशन पर चल रहे करोड़ राशि की लागत से अमृत भारत स्टेशन स्किम के तहत रिमॉडलिंग कार्य का जायजा लिया। इससे पूर्व उन्होंने सर्वप्रथम एक्सिडेंटल रिलीफ यान (एआरटी) और एक्सिडेंट रिलीफ मेडिकल इक्विपमेंट (एआरएमई) ट्रेनों का निरीक्षण किया। हर एक सामग्रियों की जांच की तथा एक्पायरी डेट की भी तहकीकात की। इसके बाद एआरटी एंव एआरएमई के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा प्रस्तुत डेमेश्ट्रेशन वर्क को देखा, तथा आवाश्यक निर्देश दिए। एडीआरएम एसके प्रसाद ने कहा कि मालदा मंडल के अधीन जमालपुर, साहिबगंज और मालदा स्टेशनों पर एआरटी और एआरएमई ट्रेनें की सुविधा है। इसकी हर तीन माह में जांच की जाती है, ताकि य...