हाथरस, दिसम्बर 31 -- हाथरस। तहसील सिकंदराराऊ के गांव अगसौली व कोतवाली सादाबाद क्षेत्र के कस्बा बिसावर में थाने के लिए भूमि का चयन पूर्व में हो चुका है। अब आने आने वाले में इसके पूरे होने की उम्मीद की जा रही है। इसके अलावा सिकंदराराऊ क्षेत्र में दो पुलिस चौकियों की स्थापना की प्रस्ताव है। इसे लेकर भी अधिकारी अपनी रिपोर्ट शासन को भेज चुके हैं। जनपद के सादाबाद क्षेत्र के बिसावर और सिकंदाराराऊ क्षेत्र के अगसौली में थाना बनाने के लिए जिला प्रशासन ने भूमि का चयन तो पूर्व में कर लिया है। लेकिन अभी तक शासन की ओर से इसे लेकर कोई ठोस आदेश नहीं आया है। बिसावर और अगसौली जिले के सीमावर्ती कस्बेनुमा गांव भी हैं। दोनों थानों का बड़ा क्षेत्रफल होने के कारण इन जगहों पर लंबे समय से थाना बनाने की मांग चल रही है। जिसे 2026 में पूरा होने की उम्मीद जिम्मेदार ल...