सीतामढ़ी, जनवरी 4 -- सीतामढ़ी। जिले को नए वर्ष 2026 में कल्याण विभाग के सौजन्य से पिछड़ा वर्ग (बीसी वन व टू) आवासीय बालिका विद्यालय भवन व छात्राओं के लिए सावित्रीबाई फूले छात्रावास का सौगात मिलने की उम्मीद है। मेजरगंज के कुआरी मदन गांव में पांच एकड़ भूमि पर 520 बेड का पिछड़ा वर्ग बालिका आवासीय विद्यालय भवन का निर्माण कार्य प्लींथ तक पहुंच गया है। करीब 60 करोड़ की लागत से बनने वाला यह आवासीय बालिका विद्यालय भवन ग्रांउड फ्लोर के अलावा तीन मंजिला (जीथ्री) होगा। आधुनिक सुविधाओं से लैस इस आवासीय विद्यालय भवन बन जाने पर इसमें बीसी वन व बीसी टू कोटि के कक्षा छह से 12वीं तक की बालिकाओं को नामांकन लेने की सुविधा होगी। यहा बता दे कि जिले के लिए तीन वर्ष पूर्व स्वीकृत यह आवासीय बालिका विद्यालय भवन के अभाव में फिलहाल सहरसा जिला में संचालित हो रहा है। प्रत...