पलामू, दिसम्बर 30 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। चैनपुर-रामगढ़ प्रखंड के हजारों ग्रामीणों के लिए नया साल बड़ी राहत और खुशखबरी लेकर आने वाला है। चैनपुर से उलडंडा तक 11.189 किलोमीटर लंबी बहुप्रतीक्षित सड़क का निर्माण कार्य मार्च 2026 तक पूरा कर लिया जाएगा। ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता अशोक कुमार ने बताया कि लगातार बारिश और फंड की कमी के कारण सड़क का कार्य समय पर पूरा नहीं हो सका था, लेकिन अब सभी बाधाएं दूर कर ली गई हैं और निर्माण कार्य में तेजी लाई जा रही है। यह सड़क क्षेत्र की जीवनरेखा मानी जाती है, जो वर्षों से अधूरी पड़ी थी। सड़क का शिलान्यास अक्टूबर 2023 में सांसद बीडी राम और विधायक आलोक चौरसिया द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत किया गया था। संवेदक को 18 माह में कार्य पूरा करना था, लेकिन प्रतिकूल परिस्थितियों के कारण तय ...