संभल, दिसम्बर 27 -- आगामी वर्ष 2026 विवाह और शुभ संस्कारों के लिहाज से बेहद खास रहने वाला है। नए साल में शहनाई की मधुर धुन खूब सुनाई देगी, क्योंकि पूरे वर्ष में 65 से अधिक विवाह के शुभ मुहूर्त बन रहे हैं। ज्योतिष गणनाओं के अनुसार लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर साल भर शादी-ब्याह के भरपूर योग बनेंगे। विवाह के शुभ मुहूर्त फरवरी, मार्च, अप्रैल, मई, जून और जुलाई में उपलब्ध रहेंगे। इसके बाद नवंबर और दिसंबर में भी एक बार फिर शादी के लिए शुभ अवसर मिलेंगे, जिससे विवाह की तैयारियों में तेजी आएगी। हालांकि वर्ष के दौरान कुछ अवधि ऐसी भी रहेंगी, जब विवाह के शुभ कार्य नहीं किए जा सकेंगे। 14 मार्च से 14 अप्रैल तक खरमास रहेगा, इस दौरान मांगलिक कार्य वर्जित माने गए हैं। इसके अलावा 17 मई से 15 जून तक अधिक मास रहेगा, जिसमें भी विवाह जैसे शुभ कार्य नहीं होंगे।...