खगडि़या, जनवरी 1 -- खगड़िया । हिन्दुस्तान संवाददाता नववर्ष 2026 में कई महत्वाकांक्षी परियोजनाएं पूरी होगी। यह परियोजना लोगों के विकास को गति देगी। नए साल में जिले के परबत्ता प्रखंड में 1710 करोड़ की लागत से बन रहे अगुवानी-सुल्तानगंज महासेतु का एप्रोच सड़क पर आगामी मार्च माह से आमलोगों के लिए आवागमन शुरू जाएगा। वही शहर में 19 करोड़ की लागत से बन रही बाइपास व 14 करोड़ की लागत से बनने वाली रेलवे स्टेशन रोड की सड़क पर आवागमन शुरू होगा। वही जिले को मिलेगी दो पुलों की सौगात मिलेगी। जिसमें मानसी के गंडक नदी पर 20 करोड़ व चौथम के नवादा घाट पर बागमती नदी पर 64 करोड़ से पुल का निर्माण अंतिम चरण में है। मानसी में गंडक नदी पर पुल बनने से सीमावर्ती मुंगेर जिले के दियारा इलाके तक आवागमन सुलभ होगा। वही नवादा घाट पुल से शक्तिपीठ मंा कात्यायनी मंदिर पूजा-अर्चना क...