कुशीनगर, जनवरी 1 -- कुशीनगर। अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट कुशीनगर से नये वर्ष के फरवरी में उड़ान शुरू हो सकती है। इसको लेकर एयर इंडिया की टीम तीन बार कुशीनगर एयरपोर्ट का निरीक्षण कर सभी तैयारियों का जायजा लेकर अपने उच्चाधिकारियों को भेज चुकी है। तीसरी बार टीम ने अंतिम सर्वे किया, जिसमें उसने अपने सेटअप लगाने वाले स्थल को देखा और अथॉरिटी के अधिकारियों से बैठक कर अपना सुझाव दिया। सबकुछ ठीक रहा तो एयर इंडिया जल्द ही उड़ान का शिड्यूल जारी कर सकती है। कुशीनगर एयरपोर्ट प्रदेश का सबसे लंबा रनवे वाला एयरपोर्ट है। जिसकी लंबाई तीन किलोमीटर से अधिक है और चौड़ाई 45 मीटर है। इसका उद्घाटन 20 अक्टूबर 2021 को बड़ी धूमधाम के साथ पीएम नरेंद्र मोदी ने किया था। उसके बाद 26 नवंबर 2021 से स्पाइस जेट ने दिल्ली का उड़ान आरंभ किया, लेकिन यह ज्यादे दिन तक नहीं चल सका। ...