गोरखपुर, जून 21 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। रामगढ़झील किनारे स्मार्टव्हील शोरूम कूड़ाघाट से सहारा एस्टेट तक बनने वाले ताल रिंग रोड का काम जारी है। रिंग रोड के इस पैच पर 03.50 किमी में मिट्टी भराई का काम तकरीबन हो चुका है, जबकि 500 मीटर तक सड़क बनाने के लिए जीएसबी भी डाली जा चुकी है। इसके साथ ही झील की तरफ पाइलिंग के उपरांत कंक्रीट और स्टील की बीम ढाली जा रही है। इसी बीम पर स्टील की रेलिंग लगाई जाएगी। गोरखपुर विकास प्राधिकरण की यहां डबल लेन सड़क बनाने के साथ ताल फ्रंट और बोट जेट्टी का निर्माण भी करेगा। इस रिंग रोड के निर्माण से न केवल रामगढ़झील के सौंदर्य में इजाफा होगा बल्कि देवरिया बाईपास रोड स्थित कॉलोनीवासियों को आवागमन में सहूलियत भी मिलेगी। रामगढ़झील के किनारे स्मार्टव्हील शो रूम कूड़ाघाट से सहारा एस्टेट तक त्वरित आर्थिक विकास योजना...