फरीदाबाद, दिसम्बर 13 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। शहर को पूर्व से पश्चिम क्षेत्र को जोड़ने के लिए प्रस्तावित ईस्ट-वेस्ट परियोजना पर नए साल में काम शुरू करने की तैयारी की गई है। इसे लेकर आ रही अड़चनों को मुख्य सलाहकार डीएस. ढेसी ने जल्द दूर करने के निर्देश दिए हैं। गुरुवार को हुई बैठक में उन्होंने कहा कि बजट सत्र में परियोजना के लिए बजट उपलब्ध कराया जाएगा। इसे लेकर जल्द मुख्यमंत्री के साथ चर्चा की जाएगी। स्मार्ट सिटी के पूर्वी क्षेत्र ग्रेटर फरीदाबाद को एनआईटी क्षेत्र के सैनिक कॉलोनी के छोर को जोड़ने के लिए अभी कोई सीधी सड़क नहीं है। इसका प्रमुख वजह राष्ट्रीय राजमार्ग व रेेलवे लाइन के कारण एनआईटी और सेक्टर 12 समेत ग्रेटर फरीदाबाद क्षेत्र अलग-अलग तीन हिस्सों में बंटा हुआ है। एनआईटी क्षेत्र के लोगों को अभी सेक्टर 12 या ओल्ड फरीदाबाद जाने क...