नई दिल्ली, दिसम्बर 28 -- नया फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, लेकिन स्लिम और यूनिक लुक वाला ऑप्शन तलाश रहे हैं, तो बस कुछ दिन रुक जाइए। ऐसा हम इसलिए कर रहे हैं क्योंकि इंफिनिक्स ने अपने नए फोन के साथ लाइनअल का विस्तार करने की पूरी तैयारी कर ली है। एक टिप्स्टर ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि इंफिनिक्स जल्द Infinix Note Edge को लॉन्च करेगा। टिप्स्टर ने फोन की तस्वीर के साथ अपकमिंग फोन की कुछ डिटेल्स भी शेयर की हैं। चलिए एक नजर डालते हैं सामने आई डिटेल्स पर और जानते हैं इंफिनिक्स के आने वाले फोन में हमें क्या खास मिलने वाला है...Infinix Note Edge की खासियत (लीक के अनुसार) एक्स पर टिप्स्टर पारस गुगलानी ने बताया कि Infinix Note Edge जल्द लॉन्च होने वाला है। इसे जनवरी 2026 में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, अभी फोन की सटीक लॉन्च डेट सामने नहीं आई ...