नई दिल्ली, जनवरी 8 -- लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp ने अपने ग्रुप चैट एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाने के लिए कई नए फीचर्स का ऐलान किया है। ये अपडेट्स खासतौर पर ग्रुप में साफ तौर से किसी की पहचान करने, बातचीत को ज्यादा मजेदार बनाने और इवेंट्स को बेहतर तरीके से मैनेज करने पर फोकस करते हैं। कंपनी का कहना है कि ये फीचर्स अलग-अलग प्लेटफॉर्म और डिवाइसेज सभी पर काम करेंगे।Member Tags WhatsApp ने 'Member Tags' फीचर पेश किया है, जिसके जरिए यूजर्स हर ग्रुप के लिए अपना एक कस्टम टैग सेट कर सकते हैं। यह टैग उस ग्रुप में आपका रोल या पहचान बताता है और हर ग्रुप में अलग हो सकता है। उदाहरण के लिए, कोई यूजर एक ग्रुप में 'Anna's Dad' और दूसरे ग्रुप में 'Goalkeeper' के नाम से दिख सकता है। ये टैग सभी ग्रुप मेंबर्स को नजर आएंगे, जिससे बातचीत के दौरान यह स...