नई दिल्ली, दिसम्बर 16 -- Sony Smart TV at Massive Discount: अगर आप लंबे समय से एक प्रीमियम 4K Smart TV खरीदने की सोच रहे थे, तो अब इंतज़ार खत्म हो चुका है। Sony ने अपने मशहूर Bravia 4K TVs पर एक ऐसा ऑफर पेश किया है, जो आमतौर पर देखने को नहीं मिलता। Amazon Holiday Sale के तहत Sony Bravia के कई 4K मॉडल्स पर Rare Discount दिया जा रहा है, जिससे इनकी शुरुआती कीमत घटकर सिर्फ 38,490 रुपए रह गई है। Sony Bravia TVs अपनी बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी, दमदार साउंड और लंबी लाइफ के लिए जाने जाते हैं। आमतौर पर ये टीवी प्रीमियम सेगमेंट में आते हैं, लेकिन मौजूदा ऑफर के चलते अब मिड-बजट यूज़र्स के लिए भी यह एक शानदार डील बन गई है। इस सेल में अलग-अलग स्क्रीन साइज 43 इंच से लेकर 65 इंच तक के मॉडल्स शामिल हैं, जो लेटेस्ट Google TV प्लेटफॉर्म, Dolby Vision, और 4K HD...