गुड़गांव, जनवरी 1 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। कैलेंडर बदलते ही जहां पूरी दुनिया जश्न में डूबी थी, वहीं फरीदाबाद के अस्पतालों में मातृत्व का उत्सव मनाया जा रहा था। साल 2026 के पहले सूरज की किरणों के साथ ही जिले के विभिन्न सरकारी और निजी अस्पतालों में 40 से अधिक नवजातों की किलकारी गूंजी। कहीं लक्ष्मी के रूप में बेटियों का आगमन हुआ, तो कहीं कान्हा के रूप में बेटों ने जन्म लिया। इन किलकारियों ने कड़ाके की ठंड के बीच परिवारों में खुशियों की गर्माहट भर दी। नागरिक अस्पताल में रहा उल्लास जिले के नागरिक अस्पताल सेक्टर-दस, सामान्य अस्पताल पटौदी,सामान्य अस्पताल सोहना में नए साल का स्वागत बेहद खास रहा। यहां देर रात से लेकर शाम तक करीब 20 बच्चों का जन्म हुआ। इसके अलावा शहर के कई नामी निजी अस्पमाल में लगभग दस डिलीवरी हुई। अस्पताल के प्रसूति विभाग म...