उरई, जनवरी 1 -- उरई संवाददाता। नए साल के मौके पर रेल यात्रियों को लिफ्ट की सुविधा मिल गई है। मंडल से आए वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर सामान्य अशोक प्रिय गौतम ने पूजन अर्चन के साथ लिफ्ट की शुरुआत कराई। लंबे इंतजार के बाद लिफ्ट के शुरू होने से आने जाने यात्रियों को राहत मिली। पहले दिन एक से डेढ़ हजार यात्रियों ने लिफ्ट का लाभ उठाया। उत्तर मध्य रेलवे झांसी मंडल के अंतर्गत आने वाला उरई उच्च श्रेणी का रेलवे स्टेशन है। यहां पर हाल ही में विभाग द्वारा लाखों की लगत से प्लेटफॉर्म नंबर एक पर लिफ्ट स्थापित की गई। गुरुवार को मंडल से आए वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर रेलवे ने स्टेशन अधीक्षक एसके खरे, आईओडब्लू विवेक डूबे समेत विभिन्न अधिकारियों की मौजूदगी में मंत्रोच्चारण के साथ फीता कटकर लिफ्ट की शुरुआत की। साथ ही अधिकारियों ने भी सवार होकर लिफ्ट को चेक क...