मेरठ, दिसम्बर 30 -- नए साल पर होटल-रेस्टोरेंट में हुड़दंग हुआ तो पुलिस का डंडा चलेगा। शहरभर के 165 होटल-रेस्टोरेंट को पुलिस ने नोटिस दिया है। चेतावनी दी गई है बिना लाइसेंस शराब परोसने पर कार्रवाई होगी। प्रतिष्ठान में कोई भी व्यक्ति शस्त्र लेकर अंदर प्रवेश नहीं करेगा। नए साल पर होने वाले कार्यक्रम में डीजे-साउंड सिस्टम को लेकर पहले से अनुमति लेना अनिवार्य होगा। अश्लील और धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले गाने बजाने पर कार्रवाई होगी। निर्देश दिया है प्रतिष्ठान के तमाम सीसीटीवी कैमरों को हर हाल में चालू हालत में रखना अनिवार्य होगा। कैमरों की रिकार्डिंग को 15 दिन तक सुरक्षित रखना अनिवार्य होगा। हर आयोजन स्थल पर फायर सेफ्टी के साधन रखने होंगे। फायर एनओसी अनिवार्य होगी। एंट्री और बाहर निकलने के रास्ते पर पर्याप्त सुरक्षा के साथ इमरजेंसी एक्जिट ह...