हरिद्वार, दिसम्बर 31 -- नए साल से ठीक पहले हरिद्वार पुलिस ने मोबाइल खोने के बाद मायूस हो चुके लोगों के चेहरों पर फिर से मुस्कान लौट आई। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के नेतृत्व में चलाए जा रहे ऑपरेशन रिकवरी के तहत सिडकुल थाना और कोतवाली नगर पुलिस ने कुल 138 खोए हुए मोबाइल फोन बरामद कर उनके असली मालिकों को सौंपे हैं। बरामद मोबाइलों की बाजार कीमत करीब 34 लाख रुपये से अधिक आंकी गई है। एसपी सिटी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि लापरवाही या फिर भूलवश मोबाइल खोने से परेशान लोगों की शिकायतों पर पुलिस ने सीईआईआर पोर्टल की मदद ली और अन्य राज्यों व विदेशों तक ट्रैक कर मोबाइल रिकवर किए। सिडकुल पुलिस ने 126 मोबाइल फोन बरामद किए, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 32 लाख रुपये है, जबकि कोतवाली नगर पुलिस ने 12 मोबाइल फोन बरामद किए, जिनकी कीमत लगभग 1.80 लाख रुपये बताई ...