नई दिल्ली, दिसम्बर 29 -- आमतौर पर दिसंबर के बाद भारतीय टू-व्हीलर मार्केट थोड़ा स्लो हो जाता है, लेकिन जनवरी 2026 इस ट्रेंड को तोड़ने वाला है। नए साल की शुरुआत में ही ऐसी बाइक्स लॉन्च होने वाली हैं, जो चार बिल्कुल अलग-अलग तरह के राइडर्स को टारगेट करती हैं। इस लिस्ट में एक क्लासिक लुक वाली दमदार रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield), युवाओं के लिए शार्प KTM स्पोर्टबाइक, BMW की एंट्री-लेवल एडवेंचर GS और होंडा (Honda) की भरोसेमंद मिडिलवेट स्ट्रीट बाइक शामिल है, यानि चाहे आप रिलैक्स्ड राइडर हों, स्पोर्टी फील चाहते हों या लॉन्ग टूरिंग का सपना देखते हों, जनवरी 2026 में हर किसी के लिए कुछ न कुछ खास है। यह भी पढ़ें- अगले महीने भारत में लॉन्च होगी मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार, जानिए खासियतरॉयल एनफील्ड बुलेट 650 रॉयल एनफील्ड बुलेट 650 (Bullet 650) इस लिस्ट ...