नई दिल्ली, दिसम्बर 24 -- अगर आप नए साल पर घूमना चाह रहे है तो तैयार हो जाइए। पर्यटन विभाग लखनऊ के आसपास क्षेत्रों में स्थित स्थलों की यात्रा का पैकेज तैयार किया है। यह बजट पैकेज इको टूरिज्म, जंगल सफारी, धार्मिक नगरी और पक्षी विहार के लिए तैयार होगा, जिसकी जानकारी और पैकेज बुकिंग यूपीएसटीडीसी की वेबसाइट www.upstdc.co.in से प्राप्त होगी। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि दुधवा नेशनल पार्क भारत के उन दुर्लभ परिदृश्यों में से एक है, जहां बाघ और एक सींग वाले गैंडे को एक साथ देखा जा सकता है। इस लिहाज से यात्रा का पैकेज तैयार किया गया है। जब बच्चे और परिवार के लोग इतनी नजदीक से जैव विविधता को देखते हैं तो उनमें संरक्षण के प्रति जागरूकता विकसित होती है।लखनऊ-नैमिषारण्य यात्रा पैकेज लखनऊ-नैमिषारण्य धार्मिक यात्रा हर शुक्रवार, रविवार औ...