लखनऊ, जनवरी 1 -- नव वर्ष 2026 का पहला दिन लखनऊ में बच्चों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं था। ये तोहफा किसी और न नहीं बल्कि यूपी पुलिस ने दिया था। एक जनवरी को राजभवन उच्च प्राथमिक विद्यालय के 140 बच्चों को हजरतगंज पुलिस ने भारत-पाकिस्तान युद्ध पर बनी फिल्म 21 नावेल्टी सिनेमा हाल में दिखाई। फिल्म देखकर छात्र सचिन, संतोष और कोमल समेत अन्य बच्चों ने एक स्वर में पुलिस अफसरों से कहा उम्र 21, जय हिंद सर, मुलाकात अब लाहौर जीतने के बाद होगी... बच्चों के मुख से एक साथ निकले यह स्वर हाल में मौजूद डीसीपी मध्य विक्रांत वीर, एडीसीपी जितेंद्र दुबे, एसीपी विकास जायसवाल और इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने बच्चों को सल्यूट किया। इसके बाद पूरा हाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। बच्चे सिनेमा हाल से फिल्म देखकर निकले बच्चों का जोश देखते ही बन रहा था। कोई सारे जहां ...