राकेश तिवारी, दिसम्बर 31 -- नए साल एक दिन पहले अलीगढ़ और हाथरस जनपद के लिए अच्छी खबर आई है। दोनों जनपद के बीच से स्टेट हाइवे के निर्माण का प्रस्ताव तैयार किया गया है। लोक निर्माण विभाग ने आबादी और यातायात घनत्व को देखते हुए अलीगढ़ से सासनी होते हुए संभल के लिए नए राज्य मार्ग का प्रस्ताव शासन को भेजा है। वर्तमान में यह सभी अतिरिक्त जिला मार्ग हैं। इनकी चौड़ाई के साथ भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया को भी शामिल किया गया है। नया स्टेट हाइवे एनएच 509 व एनएच 32 को जोड़ते हुए संभल जाएगा। आगरा व हाथरस के लोगों को संभल जाने के लिए अलीगढ़ नहीं आना होगा। अलीगढ़ और हाथरस जनपद में सड़कों पर यातायात के बढ़ते घनत्व के दबाव को देखते हुए लोक निर्माण विभाग ने ओडीआर मार्ग को जोड़ते हुए नए स्टेट हाइवे का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा है। 81.41 किलोमीटर के नए स्ट...