चंद्रशेखर बुढाकोटी, दिसम्बर 23 -- उत्तराखंड में राज्य खाद्य सुरक्षा योजना (एसएफवाई) के तहत आने वाले राज्य के 10 लाख परिवारों को नए साल से रियायती मूल्य पर पांच किलोग्राम गेहूं मिलना दोबारा शुरू हो जाएगा। केंद्र सरकार ने उत्तराखंड के लिए फॉर्मूला बदलते हुए दो साल पुरानी व्यवस्था दोबारा बहाल कर दी। पिछले दो साल राज्य के एसएफवाई राशन कार्ड पर केवल 7.5 किलो चावल ही मिल रहा था। एक जनवरी से प्रति राशन कार्ड ढाई किलोग्राम चावल और पांच किलोग्राम गेहूं मिलेगा। सोमवार शाम संपर्क करने पर अपर खाद्य आयुक्त पीएस पांगती ने केंद्र सरकार का पत्र मिलने की पुष्टि की। हिन्दुस्तान से बातचीत में उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने इसी अनुपात में राज्य के लिए नए अनाज का आवंटन किया है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना 2013-14 में लागू हुई थी: राज्य में वर्ष 2013-14 में...