नई दिल्ली, जनवरी 1 -- नया साल 2026 अपने साथ नई उमंग, नई खुशियां और नए सपने लेकर आता है। यही वजह है कि हर कोई साल के पहले दिन का स्वागत गर्मजोशी के साथ करना पसंद करता है। अगर आप भी नए साल का स्वागत घर पर कुछ मीठा बनाकर करना चाहते हैं लेकिन वहीं पुरानी लड्डू बर्फी को डेजर्ट की प्लेट में जगह नहीं देना चाहते हैं तो ट्राई करें पूनम देवनानी की रिफ्रेशिंग और टेस्टी पाइनेपल लड्डू रेसिपी। इस रेसिपी में आपको अनानास की हल्की खटास और मिठास का अनूठा कॉम्बो चखने को मिलेगा। यह रेसिपी बनाने में बेहद आसान और खाने में इतनी टेस्टी है कि घर आए मेहमान अनानास के खट्टे-मीठे जायके और नारियल की सोंधी खुशबू के अनोखे कॉम्बिनेशन को लंबे समय तक याद रखेंगे। तो आइए बिना देर किए जान लेते हैं कैसे बनाए जाते हैं टेस्टी और ईजी हलवाई स्टाइल पाइनेपल लड्डू रेसिपी।पाइनेपल लड्ड...