देहरादून, दिसम्बर 25 -- Mussoorie New Year Traffic Advisory: अगर आप भी नए साल पर पहाड़ों की रानी मसूरी का प्लान कर रहे हैं तो ठहरिए। देहरादून पुलिस ने नया ट्रैफिक प्लान जारी किया है। अगर आप पुराने रूट से गए तो फंस सकते हैं। क्रिसमस और नए साल के मद्देनज़र बढ़ती भीड़ और गुरुद्वारा सभा करनपुर की ओर से नगर कीर्तन को देखते हुए देहरादून में यातायात व्यवस्था में बड़े बदलाव किए गए हैं। ट्रैफिक पुलिस ने विस्तृत ट्रैफिक प्लान और एडवाइजरी जारी की है, जो बुधवार शाम से लागू हो गई है। यह व्यवस्था 25 दिसंबर, 27-28 दिसंबर (वीकेंड) और 31 दिसंबर से एक जनवरी तक प्रभावी रहेगी। एसपी ट्रैफिक लोकजीत सिंह के अनुसार, बाहर से आने वाले पर्यटकों को जाम से बचाने के लिए मसूरी की ओर जाने वाले वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से भेजा जाएगा। वहीं, 30 दिसंबर से एक जनवरी की सुबह...