मसूरी, दिसम्बर 28 -- Mussoorie new year Traffic plan: नए वर्ष पर अगर आप भी मसूरी आने का प्लान कर रहे हैं तो जरा ठहरिए! ट्रैफिक को लेकर पुलिस प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। पुलिस ने नया ट्रैफिक प्लान जारी किया है। वीकेंड और नए साल का जश्न मनाने के लिए पर्यटक मसूरी में उमड़ने लगे हैं। थर्टी फर्स्ट के लिए होटलों की बुकिंग फुल हो गई है। मसूरी में पुलिस प्रशासन ने 2800 वाहनों की पार्किंग चिन्हित की है। वहीं, पार्किंग में जगह नहीं होने पर चार जगहों से शटल सेवा भी चलाई जाएगी। पर्यटकों को जाम से बचाने के लिए तीन प्लान तैयार किए गए हैं। दून के एसपी ट्रैफिक लोकजीत सिंह ने बताया कि नए साल को लेकर यातायात प्लान तैयार किया गया है। पार्किंग के लिए उचित व्यवस्था की गई है। यह भी पढ़ें- अटल जी का नीला स्कूटर और ब्रीफकेस, देहरादून-मसूरी में खूब घूमा ...