लखनऊ, जनवरी 1 -- यूपी में मरीजों को तोहफा मिलने वाला है। फ्री में मिलने वाली ये सुविधा लखनऊ स्थित केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर में दी जाएगी। इस महीने के आखिरी सप्ताह में सुविधा देने की तैयारी की जा रही है। दरअसल केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती मरीजों की शुरुआती पैथोलॉजी जांचें मुफ्त होंगी। इसमें रेडियोलॉजी व पैथोलॉजी की जांचें शामिल हैं। मुफ्त जांच की सुविधा शुरू करने को लेकर केजीएमयू प्रशासन ने पांच सदस्यीय कमेटी गठित की है, जो मरीजों की संख्या व जांच पर आने वाले खर्च का आंकलन करेगी। अधिकारियों ने जनवरी के आखिरी सप्ताह से मरीजों को मुफ्त जांच का तोहफा देने की उम्मीद जाहिर की है। ट्रॉमा सेंटर में प्रदेश भर से रोजाना 400 से अधिक मरीज गंभीर अवस्था में आ रहे हैं। लगभग 200 मरीजों को भर्ती करने की जरूरत पड़ रही है। अभी ट्रॉमा सेंटर में भर्ती मर...