एटा, दिसम्बर 30 -- नए साल पर जमकर मनोरंजन करें लेकिन जश्न के नाम पर हुडदंग मचाया तो पुलिस भी अच्छे से खबर लेगी। एक जनवरी को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर पूरी तैयारी कर ली है। मंगलवार को पुलिसकर्मियों की ड्यूटी भी लगाई गई है। सख्त निर्देश दिए गए है कि लापरवाही मिलने पर कडी कार्रवाई भी की जाएगी। इतना ही नहीं सीओ को नोडल अधिकारी बनाते हुए उन्हे अतिरिक्त पुलिस फोर्स दिया गया। पुलिस लाइंस में फोर्स को भी अलर्ट पर रखा गया है। नए साल को लेकर युवाओं में उत्साह है साथ ही हर कोई अपने-अपने तरीके से मनोरंजन करने की तैयारियों में जुटा है। इसी बीच पुलिस ने भी शांति व्यवस्था कायम करने के लिए कमर कस ली है। शराब पीकर किसी ने हुडदंग मचाया और सड़क पर तेज गति से वाहन चलाया। ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। होटल, शराब के ठेका और सा...