हैदराबाद, जनवरी 6 -- आंध्र प्रदेश पुलिस ने श्रीशैलम मल्लिकार्जुन मंदिर के अन्नासत्र के पांच सदस्यों के खिलाफ केस दर्ज किया है। यह मामला एक वीडियो सामने आने के बाद दर्ज किया गया है। इस वीडियो में यह लोग मंदिर परिसर में एक फिल्मी गाने पर डांस कर रहे हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद ऐक्शन की मांग हो रही थी। मल्लिकार्जुन अन्नासत्र श्रीशैलम मंदिर से जुड़ा हुआ है, यहां पर भक्तों को मुफ्त में खाना खिलाया जाता है। पुलिस ने कहा कि यह मामला नए साल के उत्सव से जुड़ा हुआ है। इसके बाद भारतीय न्याय संहिता के तहत केस दर्ज किया गया है। स्पष्ट हैं निर्देशपुलिस के मुताबिक मुख्य सुरक्षा अधिकारी बाबू ने मामले को लेकर पुलिस में केस दर्ज कराया था। इसके बाद अन्नसत्रा कर्मचारियों के खिलाफ मंदिर नियमों और एंडॉवमेंट्स एक्ट के प्रावधानों का उल्लंघन करने...