महाराजगंज, दिसम्बर 28 -- सोनौली (महराजगंज), हिन्दुस्तान संवाद। नए साल के स्वागत के लिए पड़ोसी देश नेपाल ने भारतीय सैलानियों, विशेषकर युवाओं के लिए रेड कार्पेट बिछा दिया है। प्राकृतिक खूबसूरती, साहसिक खेलों व सांस्कृतिक विविधता के संगम के साथ नेपाल का पर्यटन उद्योग इस बार भारतीयों को लुभाने के लिए विशेष पैकेज लेकर आया है। सोनौली सीमा से लेकर पोखरा और काठमांडू के होटलों में अभी से हाउसफुल के बोर्ड नजर आने लगे हैं। नेपाल की पर्यटन राजधानी पोखरा में इस बार उत्सव का माहौल है। होटल व्यवसायी दुर्गा पाण्डेय ने बताया कि फेवा ताल के पास लेकसाइड क्षेत्र में पिछले 27 वर्षों से आयोजित होने वाला स्ट्रीट फूड महोत्सव इस बार अधिक भव्य होगा। करीब 3 किलोमीटर के दायरे में सजी खाद्य श्रृंखला में भारतीय व्यंजनों को प्राथमिकता दी गई है। यहां लाइव म्यूजिक, सांस्...