नोएडा, दिसम्बर 13 -- -इसमें 10 लाख से अधिक कीमत की गाड़ियों की बुकिंग ज्यादा नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। जिले में नए साल पर कार खरीदने के लिए लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा के वाहन डीलर्स के मुताबिक बीते साल के मुकाबले लगभग 10 फीसदी अधिक कार की बुकिंग हुई है। अब तक 250 से अधिक कारें बुक हो चुकी हैं। इसमें दस लाख से अधिक कीमत की गाड़ियों की बुकिंग ज्यादा है। जिले में बीते साल एक से सात जनवरी तक लगभग 1200 गाड़ियों का पंजीकरण हुआ था। इस साल बुकिंग के अनुसार यह संख्या बढ़ने की उम्मीद है। एक कार डीलरशिप के जीएम सेल्स दीपक वर्मा ने कहा कि नए साल के शुरुआत दिनों में डिलीवरी के लिए 40 से अधिक कार बुक हो गई हैं। नया साल करीब आने के साथ ही यह संख्या बढ़ेगी। यह बीते साल नव वर्ष के मुकाबले लगभग 10 फीसदी अधिक है। एक अन्य...