चक्रधरपुर, दिसम्बर 30 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। चक्रधरपुर रेलमंडल के रेल कर्मियों एवं शहरवासियों के मनोरंजन के लिए विकसित किए बर्टन लेक के पिछले सलगभग 10 माह से बंद होने से शहर वासियों एवं रेलकर्मियों के लिए मनोरंजन का स्थल का टोटा पड़ गया है। हालांकि वर्तमान रेलवे क्षेत्र के आरई कॉलोनी स्थित महात्मा गांधी पार्क में नए वर्ष के आगमन के पूर्व पर्यटकों की काफी भीड़ उमड़ रही है। बर्टन लेक को चक्रधरपुर के डीआरएम तरुण हुरिया के आदेश पर डेवलपमेंट का हवाला देकर बंद कर दिया गया है। मौजूदा स्थिति में बर्टन लेक से पानी निकाल दिया गया है। तलाब के सुखते ही तलाब के बीच म्युजिकल फब्बारा लाइट स्थापित किया जाएगा। साथ ही तालाब में पर्यटकों के लिए नौका विहार को और सदृढ़ किया जाएगा। रेलवे क्षेत्र के एक महत्वपूर्ण मनोरंजन स्थल के रुप में पहचाने जाने वाला बर्टन लेक...