संभल, दिसम्बर 28 -- संभल। नए साल की शुरुआत जनपद पुलिस आम जनता के लिए खुशखबरी के साथ करने जा रही है। खोए और चोरी हुए मोबाइल फोन बरामद करने में जुटी जनपद पुलिस नए साल के पहले दिन करीब 200 लोगों को उनके मोबाइल फोन वापस लौटाकर बड़ा तोहफा देगी। पुलिस द्वारा चलाए जा रहे मोबाइल बरामदगी अभियान के तहत बीते दो महीनों में उल्लेखनीय सफलता मिली है। नवंबर और दिसंबर माह में अब तक करीब ढाई सौ मोबाइल फोन उनके वास्तविक मालिकों को सौंपे जा चुके हैं। इससे न केवल लोगों को राहत मिली है, बल्कि पुलिस की कार्यप्रणाली पर आमजन का भरोसा भी बढ़ा है। इस संबंध में सीओ आलोक भाटी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में दर्ज गुमशुदा और चोरी हुए मोबाइल की शिकायतों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। तकनीकी सर्विलांस और टीम की मेहनत से मोबाइल फोन तलाश कर उनके मालिकों तक पहुंचाए ...