गुड़गांव, दिसम्बर 29 -- गुरुग्राम। नव वर्ष 2026 के आगमन की पूर्व संध्या पर गुरुग्राम में सुरक्षा के अभूतपूर्व प्रबंध किए गए हैं। शहर में शांति और व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा के निर्देशानुसार करीब 5400 पुलिसकर्मियों की फौज तैनात की गई है। पुलिस ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि उत्सव के नाम पर हुड़दंग मचाने या शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। सादे कपड़ों में भी तैनात रहेगी पुलिस गुरुग्राम पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के लिए शहर को विभिन्न जोन में बांट दिया है। शहर के 22 प्रमुख आयोजन स्थलों सहित सभी संवेदनशील इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात रहेगा। खास बात यह है कि भीड़भाड़ वाले इलाकों में सादे कपड़ों में भी पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे, जो संदिग्ध गतिविधियों और शरारत...