लातेहार, दिसम्बर 28 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। नये साल के आगमन पर बरवाडीह प्रखण्ड क्षेत्र के पिकनिक स्पॉट पर सैलानियो की भीड़ उमड़ने लगी है। बरवाडीह के बेतला, केचकी संगम कोयल नदी, ततहा गरम झरना आदि पिकनिक स्पॉट पर सैलानी पिकनिक मनाने जाने लगे हैं। सैलानियों को प्राकृतिक सौंदर्य खूब लुभा रहा है। डैम के ऊपर से जंगलों के प्राकृतिक दृश्य और नीचे कोयल नदी के रेत और पत्थरो पर पिकनिक मनाने का आनन्द दोगुना हो जाता है। बरवाडीह से लगभग 26 किलोमीटर दूर पर स्थित मण्डल डैम परियोजना और उसकी खूबसूरत वादियां सैलानियों के मन को मोह लेता है और उन्हें खींच ले जाने के इंतजार में है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...