नवादा, जनवरी 1 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नए साल 2026 के स्वागत की तैयारी में नवादावासी पूरी तरह से तैयार हैं। सभी का उत्साह चरम पर है। पहली जनवरी पर धमाल करने के साथ ही नए साल के स्वागत में खूब जश्न, जम कर खाना-पीना और गाने-बजाने की धूम मचाने की तैयारी में जिले भर के उत्साहीजन जुटे हैं। सभी ने अपनी-अपनी योजनाएं बना रखी हैं। लोगों ने शहरी क्षेत्र और आसपास के पिकनिक स्पॉट पर जाने की योजना बना रखी है। कई लोग शहरी क्षेत्र और जिले के विभिन्न पिकनिक स्पॉट पर जाने की बजाय बाहरी इलाके मैथन डैम, रजरप्पा, तेनु डैम आदि जाने की योजना भी बना चुके हैं। ऐसे लोगों ने बुधवार के तीसरे पहर से रवानगी शुरू कर दी है। कुछ लोग जिले से बाहर झुमरी तिलैया स्थित तिलैया डैम तो कुछ लोग जिले के अंदर रजौली के फुलवरिया डैम तथा कौआकोल के मछंदरा डैम जाने की भी तैयार...