उरई, जनवरी 1 -- उरई। नए साल पर नवजात बच्चों की किलकारियां गूंजी तो माता-पिता के चेहरे किसी से खिल उठे। बेटा बेटी के रूप में संतान प्राप्त हुई तो माताओं की ममता छलक उठी और नए साल पर नवजात के आने की खुशी से वह सराबोर हो गईं। नए साल का आगाज होते ही जिला अस्पताल में अर्ध रात्रि से सुबह तक खुशी का जश्न छा गया। मौका था जिला अस्पताल में नए साल पर नवजात बच्चों के जन्म लेने के बाद उनकी गूंज रही किलकारियों को देखकर माता के चेहरे खुशी से खिल उठे। नए साल पर बच्चों की जन्म लेने के बाद अस्पताल में खूब मिठाइयां बांटी गई। वहीं नए साल पर नवजात के रूप में तोहफा मिलने पर माता की ममता छलक उठी और उन्होंने अपने लाडले को सीने से लगाकर जमकर दुलार किया। जिला महिला अस्पताल में नए साल पर आधा दर्जन नवजात बेटे बेटियों ने जन्म लिया। नवजात बच्चों को जन्म देने वाली माता...