गाजियाबाद, जनवरी 3 -- नमो भारत ट्रेन के यात्रियों को नए साल पर महंगाई का एक बड़ा झटका लगा है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) ने नमो भारत ट्रेन के स्टेशनों पर कार पार्किंग फीस बढ़ा दी है। कॉरिडोर के सभी स्टेशनों पर चार पहिया वाहन का 12 से 16 घंटे का पार्किंग शुल्क अब 80 रुपये हो गया है, जो इससे पहले 30 रुपये था। हालांकि, साइकिल और दोपहिया वाहनों के पार्किंग शुल्क में फिलहाल कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। यह भी पढ़ें- नमो भारत ट्रेन में संबंध बनाने वाले जोड़े की हुई सगाई, जल्द होगी शादी नमो भारत ट्रेन का परिचालन दिल्ली के न्यू अशोक नगर से मेरठ दक्षिण स्टेशन तक किया जा रहा है। एनसीआरटीसी ने सभी स्टेशनों पर पार्किंग की सुविधा दी है। गाजियाबाद जिले में साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई, मुरादनगर, मोदीनगर उत्तर और मोदीनगर दक्षि...