लखनऊ, जनवरी 1 -- -अलीगंज स्थित नए हनुमान मंदिर में करीब 2.50 लाख तो हनुमान सेतु में 2.00 लाख से भी अधिक पहुंचे श्रद्धालु -जैन मंदिरों में शांति धारा और अभिषेक, यहियागंज, आलमबाग, इंदिरानगर और चौक स्थित गुरुद्वारें में दीवान सजे लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता नए साल पर लखनऊ के मठ-मंदिरों और गुरुद्वारों में धार्मिक आस्था के प्रति श्रद्धालु सुबह से कतार में खड़े नजर आए। जहां सुबह तड़के से देर रात तक शहर के प्रमुख मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ खत्म होने का नाम नहीं ले रही थी। आलम यह रहा है कि अलीगंज स्थित हनुमान मंदिर में करीब ढाई लाख श्रद्धालु पहुंचे तो हनुमान सेतु मंदिर में दो लाख के करीब श्रद्धालुओं ने माथा टेका। इसके अलावा मनकामेश्वर मंदिर, चंद्रिका देवी मंदिर, हनुमंत धाम, आलमबाग हनुमान मंदिर सहित शहर के सभी प्रमुख मंदिरों और गुरुद्वारों में सुब...