रांची, जनवरी 1 -- झारखंड के युवाओं के लिए नया साल 2026 बड़ी संभावनाएं लेकर आने वाला है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार ने वर्ष 2026 के दौरान 50 हजार से अधिक सरकारी पदों पर नियुक्ति की तैयारी की है। नियुक्तियां जेएसएससी व जेपीएससी के माध्यम से की जाएंगी। बड़े पैमाने पर होनेवाली भर्तियों से न केवल बेरोजगारी घटेगी, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य व प्रशासनिक व्यवस्था भी मजबूत होगी।शिक्षा विभाग में सबसे बड़ी नियुक्ति हेमंत सरकार की सबसे बड़ी नियुक्ति प्रारंभिक विद्यालयों में होगी, जहां 40 हजार से अधिक सहायक आचार्यों की बहाली प्रक्रिया शुरू की जाएगी। माध्यमिक और विशेष शिक्षा शिक्षकों की नियुक्ति भी की जाएगी।जनवरी-मार्च 2026 के बीच 8 प्रतियोगिता परीक्षाएं जेपीएससी और जेएसएससी के स्तर से जनवरी से मार्च के बीच आठ प्रतियोगिता परीक्षा प्रस्तावित है। इनमे...