जामताड़ा, जनवरी 1 -- नए साल पर जमकर हुई शराब की बिक्री, खूब छलके पैमाने - व्यवसायियों में उम्मीद शुक्रवार को होगा और बेहतर कारोबार जामताड़ा, प्रतिनिधि। जिस धूम के साथ लोगों वर्ष 2025 को विदाई दी उससे कहीं अधिक उत्साह और उमंग से नव वर्ष 2026 का लोगों ने स्वागत किया। बुधवार की देर रात से हीं जश्न का दौर शुरू हो गया। नए साल का जश्न हो और शराब का जिक्र ना हो तो माहौल थोड़ा फीका लगता है। इस वर्ष नए साल के मौके पर शराब की अच्छी खासी बिक्री हुई। बुधवार की देर रात से हीं पैमाने छलकने का जो सिलसिला शुरू हुआ वह गुरुवार की देर रात तक जारी रहा। दुकानदारों के अनुसार पिछले वर्ष की अपेक्षा इस बार व्यापार थोड़ा कम रहा। इसके पीछे उन्होंने यह वजह बताया कि गुरुवार होने की वजह से मांसाहारी खाद्य पदार्थ एवं शराब की बिक्री थोड़ी प्रभावित हुई है। जितना अनुमान था...