महाराजगंज, दिसम्बर 30 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नए साल के जश्न को लेकर युवाओं व परिवारों में भारी उत्साह है, लेकिन इस बार जंगल के भीतर पिकनिक मनाने का मन बना रहे लोगों को सावधानी बरतनी होगी। सोहगीबारवां वन्यजीव प्रभाग के डीएफओ निरंजन सुर्वे ने वन्यजीवों की सुरक्षा और शांति बनाए रखने के लिए सख्त एडवाइजरी जारी की है। 31 दिसंबर और 1 जनवरी को जंगल के अंदर भोजन बनाने व तेज आवाज में म्यूजिक बजाने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है। वन विभाग के अनुसार नए साल के मौके पर भारी संख्या में लोग जंगल का रुख करते हैं। इससे गंदगी फैलती है। आग लगने का खतरा बना रहता है। वन्यजीवों के प्राकृतिक आवास में खलल भी पड़ता है। डीएफओ निरंजन सुर्वे ने बताया कि जंगल के संवेदनशील इलाकों में पिकनिक मनाना वर्जित होगा। लकड़ी जलाकर भोजन बनाने या कचरा फैलाने पर जुर्माना...