महाराजगंज (रायबरेली) संवाददाता, जनवरी 15 -- यूपी के रायबरेली में 22 वर्षीय युवक ने माघ मेला पहुंचकर अचानक संन्यास ले लिया है। उसके मोबाइल स्टेटस से इसकी जानकारी पर परिवार वाले प्रयागराज पहुंचे तो पहले मां को ही पहचानने से इनकार कर दिया। काफी मनाने के बाद भी वापस जाने को तैयार नहीं हुआ। पूरा परिवार जवान बेटे के इस तरह संन्यास लेने से सदमे में है। एक जनवरी को नए साल पर अमर कमल रस्तोगी यह कहकर घर से निकले थे कि वह लखनऊ स्थित एक चर्च जा रहे हैं और शाम तक लौट आएंगे। देर रात तक घर न लौटने और मोबाइल फोन बंद मिलने पर परिजन चिंतित हो गए। इधर कमल प्रयागराज पहुंच गए और सांसारिक जीवन का त्याग कर संन्यास धारण कर लिया। तीन दिन बाद उनके मोबाइल स्टेटस से जानकारी मिली कि वह प्रयागराज माघ मेले में हैं और संन्यासी बन गए हैं। यह भी पढ़ें- महाकुंभ से चर्चित ह...