गुरुग्राम, जनवरी 1 -- नए साल 2026 की शुरुआत के साथ ही गुरुग्राम के नागरिकों को अपनी नागरिक सुविधाओं से जुड़ी शिकायतों के लिए अब दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने होंगे। नगर निगम गुरुग्राम (एमसीजी) शहरवासियों के लिए एक सुपर ऐप लॉन्च करने जा रहा है, जो डिजिटल इंडिया और स्मार्ट गवर्नेंस की दिशा में एक बड़ा मील का पत्थर साबित होगा। नगर निगम गुरुग्राम ने इसको लेकर ट्रायल शुरू कर दिया है।मोबाइल ऐप होगा लॉन्च फिलहाल अधिकारियों के मोबाइलों में ही इसका ट्रायल करवाया जा रहा है। निगम अधिकारियों का दावा है कि नए साल में इस निगम के पहले मोबाइल ऐप को आमजन के लिए लॉंच कर दिया जाएगा। नगर निगम के इस पहले मोबाइल ऐप के माध्यम से एक ही जगह पर सड़क, सीवर, स्ट्रीट लाइट और सामुदायिक भवनों से जुड़ी सभी सेवाएं उपलब्ध होंगी। निगम का यह ऐप केवल एक शिकायत पोर्टल नहीं, बल्...