ग्रेटर नोएडा, जनवरी 3 -- नए साल के जश्न में लोगों ने इस बार भी जमकर जाम छलकाए। 31 दिसंबर की रात और 01 जनवरी को गौतमबुद्ध नगर जिले में लोग करीब 7 लाख लीटर से अधिक शराब गटक गए। इसकी कीमत करीब 35 करोड़ रुपये से अधिक है। शराब पीने के मामले में पिछले वर्षों की तुलना में यह आंकड़ा दोगुना से अधिक है। वर्ष 2025 में इन दोनों दिनों में 14 करोड़ रुपये की 3 लाख लीटर तक शराब बिकी थी। जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में कुल 544 शराब की दुकानें हैं। करीब 150 क्लब और बार हैं। क्लबों में रात 11 बजे और बार में रात 2 बजे तक नव वर्ष का जश्न मना। इस दौरान 31 दिसंबर की रात जिलेभर में करीब 4 लाख लीटर से अधिक शराब की बिक्री हुई। इसकी अनुमानित कीमत 23 करोड़ है। यह भी पढ़ें- शराब के शौकीनों को गुड न्यूज! गुजरात ने दारू पार्टी के नियमों ...